Events & News

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में दिव्य सेवा प्रेम मिशन के द्वारा बनवाए गए डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस (Divine College of Nursing and Paramedical Science) का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल सहित स्वामी रामदेव,आचार्य बालकृष्ण और कई हस्तियां मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस कॉलेज के बनने से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी. दिव्य सेवा मिशन सेवा काफी कार्य करता है. इसके लिए मैं दिव्य सेवा प्रेम मिशन को धन्यवाद देता हूं. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की सड़कों पर काफी कार्य करना अभी जरूरी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी सड़कें खराब हैं, उसको हमारे द्वारा सही किया जा रहा है. अगर किसी को भी कुछ बोलना है, वह हमें सीधा बोल सकता है. हमारे द्वारा तुरंत कार्य कराया जाएगा.

हरिद्वार में डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस का उद्घाटन.

कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि स्वास्थ्य को देखते हुए हमारा नर्सिंग कॉलेज खुल गया है. हमारी सरकार मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सरकार अपना पूर्ण सहयोग कर रही है. मैं दिव्य सेवा मिशन को शुभकामना देता हूं उनके द्वारा कॉलेज खोला गया है. उनको सरकार से जो भी जरूरत होगी, हमारे द्वारा कार्य किया जाएगा.

Saturday, 06 April 2024 | PNS | DEHRADUN  State Bank of India (SBI) stated in a communique released on Friday that under corporate social responsibility (CSR), it has furnished Divine College of Nursing and Medical Sciences with two LED screens for smart classrooms and renovated the library aside from providing modern furniture.

Addressing the students of the college, chief general manager SBI Kalpesh Avasia stressed on the pivotal role of education in shaping the future of individuals and communities alike and reiterated SBI’s dedication to supporting educational institutions and empowering students to achieve their aspirations. Among those present on the occasion were general manager SBI Dipesh Raj and the president of Divya Prem Sewa Mission Ashish Gautam. 

डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस,श्यामपुर हरिद्वार मे नए विद्यार्थियों के लिए “नवीन सत्रारम्भ कार्यक्रम 2024-25” का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र- छात्राओं को स्वामी भावरूपानंद महाराज जी, वरिष्ठ संत रामकृष्ण मिशन, आदरणीय डॉ आशीष गौतम भैया जी, अध्यक्ष दिव्य प्रेम सेवा मिशन का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। 

कार्यक्रम मे स्वामी दयामूर्तयानंद जी सचिव रामकृष्ण मिशन, कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ कुलदीप सिंह दंत चिकित्सक पतंजलि हरिद्वार, श्रीमती मिनी योहाना जी नर्सिंग अधीक्षक, अध्यापकगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Open chat
1
Hello
Scan the code
Hello
Can we help you?